BMC runs bulldozer on Kangana office, Bombay High Court bans: बीएमसी ने चलाया कंगना के आॅफिस पर बुलडोजर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

0
239

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्टÑ की शिवसेना की सरकार के बीच ठन गई है। शिवसेना के संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग जारी है। एक केबाद एक हमले एक दूसरे पर किए जा रहे हैं। कंगना आज मुंबई पहुंच गईहैं। लेकिन आज बीमएसी ने उनके दफ्तर को तोड़ दिया। कल बीमएसी ने कंगना के दफ्तर पर नोटिस लगाया था और आज अवैध निर्माण के नाम पर कंगना के आफिस पर बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि कंगना की ओर से आज मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और जिस पर आज सुनवाई भी हुई। सुनवाई में हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है और बीएमसी से जवाब मांगा है। लेकिन बीएमसी पहले ही कंगना के आॅफिस में तोड़फोड़ कर चुकी थी। बता दें कि कल ही बीएमसी यानी ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन ने कंगना के पाली हिल वाले आॅफिस को लेकर नोटिस जारी कर कहा कि आॅफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं। बीएमसी ने 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

SHARE