Bengal Election – Attack on Subhendu officer’s convoy in Nandigram: बंगाल चुनाव-नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

0
316

नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। ममता बनर्जी अपनी सीट और पद बचाने में पूरी ताकत झोंक रहीं हैंवहीं भाजपा की ओर सेगृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी तक पूरेदमखम के साथ विधानसभा चुनावों में उतरें हैं। इस बीच नंदीग्राम इस समय सबसे हॉटसीट बनी हुई है। जहां से सीएम ममता बनर्जी उतरी हैंऔर भाजपा ने उन्हींके सबसे खास रहे और जमीन से जुड़ेनेता शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। आजभाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। आज जब नंदीग्राम विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा था तब वह पोलिंग बूथ पर गए थे और वहां से लौटते हुए उनके काफिले पर पत्थरबाजी हुई7 हालांकि उनकी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन मीडिया की कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस हमले को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह खास समुदाय के लोगों की ओर से किया गया है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में इस तरह की हिंसा नहीं होती। उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय को आगे करके टीएमसी राजनीतिक हिंसा करा रही है।

SHARE