Parliament Monsoon Session Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज 14 वां दिन था और दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों का आज भी हंगामा जारी रहा, जिसके कारण कार्यवाही शुक्रवार सूबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। हालांकि हंगामे के बीच सरकार ने दो अहम विधेयक पारित करवाए। लोकसभा में पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल सदन की कार्यवाही संभाल रहे थे, वहीं राज्यसभा में घनश्याम तिवाड़ी सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

लोकसभा में बिहार एसआईआर पर विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में विपक्षी सांसद बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन करते रहे और इस बीच सदन ने मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025 को बगैर किसी चर्चा के पारित कर दिया। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच संक्षिप्त चर्चा के बाद तटीय नौवहन विधेयक, 2025 पारित हो गया।

विपक्षी सांसदों ने जारी रखा अपना विरोध

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को स्मार्ट सिटी मिशन से संबंधित सवाल पूछने की इजाजत दी और सदन की कार्यवाही यानी प्रश्नकाल जारी रखने का प्रयास किया। इस बीच विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। लगभग 10 मिनट की कार्यवाही के बाद ओम बिरला ने कहा, वह चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले, पर विपक्षी सांसदों ने अपना विरोध जारी रखा। जगदंबिका पाल ने विपक्ष से शांति बनाए रखने की अपील की, पर वे नहीं माने। लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। दोबारा 2 बजे कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा जिसके चलते कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा : उपसभापति ने 25 नोटिस अस्वीकार किए

राज्यसभा में शून्य काल में में सूचीबद्ध पत्रों और प्रतिवेदनों को सदन के पटल पर रखने के तुरंत बाद, उपसभापति हरिवंश ने कहा, उन्हें नियम 267 के तहत संसद के सदस्यों से दिन का निर्धारित कार्य स्थगित करने व अपने मसलों पर चर्चा करने के लिए 25 नोटिस प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए। उपसभापति ने कहा कि ये नोटिस नियम 267 की जरूरतों को पूरा नहीं करते।

अपनी मानसिकता का परिचय दे राहुल : निशिकांत दुबे

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, अमेरिका के टैरिफ का मामला हो अथवा आपरेशन सिंदूर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट से अपनी मानसिकता को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका देश के 140 करोड़ लोगों पर आज टैरिफ थोप रहा है और ऐसे में सभी को एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी और देश का हाथ मजबूत करना चाहिए। इससे दुनिया को पता चलेगा कि भारत एकजुट है।

बिहार में ईसी ने अच्छे से किया है एसआईआर का काम :जेडीयू

जेडीयू के सांसद संजय कुमार झा ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर कहा कि मतदाता सूची का एसआईआर बिहार में हो रहा है और विपक्षी दलों के सांसद दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बिहार में उनके विरोध का कोई असर नहीं दिख रहा है। संजय कुमार झा ने चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर का काम बेहतर तरीके से किया है।

ये भी पढ़ें : Parliament Live: लोकसभा व राज्यसभा में सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक जताया