विपक्ष के शोरगुल और नारेबाजी के बीच दोनों सदन दो बजे तक स्थगित

Parliament Monsoon Session (आज समाज), नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र जारी है। हालांकि सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष बिहार में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटने और एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जिसके चलते संसद की कार्यवाही काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है। कल सोमवार को भी ज्यादात्तर समय संसद के दोनों सदनों का कामकाज ठप रहा।

वहीं आज भी विपक्ष ने सुबह कार्यवाही होने के तुरंत बाद हंगामा कर दिया। विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आकर नारे लगाने ेलगे। स्पीकर की बार-बार की अपील के बाद भी जब वे नहीं माने तो लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद 12 बजे जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो वही स्थिति दोबारा बन गई। जिसके बाद लोकसभा दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

सुबह राज्यसभा की कार्यवाही भी हुई बाधित

इसी तरह राज्यसभा में भी सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद संसद के ऊपर सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

वोट चोरी संविधान की हत्या : खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये हमारी पार्टी का स्टैंड है कि जो भी वोट चोरी हो रही है, वोट में बदलाव कर रहे हैं और वोटों की हेराफेरी हो रही है इसके खिलाफ हम पूरे देश में माहौल बनाना चाहते हैं कि लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। अगर ऐसे चोरी करके गद्दी पर बैठेंगे तो लोकतंत्र के लिए हितकारी नहीं है। ये संविधान की हत्या है।’

विपक्षी दलों पर शिवसेना सांसद का हमला

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए, वे (विपक्ष) पहले ईवीएम को दोष दे रहे थे और आज मतदाता सूची को दोष दे रहे हैं। उनके किसी प्रतिनिधि ने बॉम्बे हाईकोर्ट जाकर महाराष्ट्र चुनाव रद्द करने की जनहित याचिका दायर की, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया और सुप्रीम कोर्ट में अपील के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे खारिज कर दिया। इसका साफ मतलब है कि विपक्ष की जिस मांग से वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है।’

ये भी पढ़ें : World News Hindi : पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे चीन के विदेश मंत्री