Parliament Monsoon Session-2025, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र अगले हफ्ते सोमवार से शुरू हो रहा है और इस बार फिर विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दल एकजुट हैं और इस मसले पर संसद में बड़े हंगामे के आसार हैं। मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।
ये भी पढ़ें : Parliament: संसद का बजट सत्र समाप्त, दोनों सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ा सकती है सरकार
वहीं सरकार इस बार पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़े बिल समेत आठ नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है। मणिपुर में सरकार राष्ट्रपति शासन बढ़ा सकती है। इसी खातिर संसद में विधेयक लाया जाएगा।
सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे विपक्षी दल
बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन समीक्षा को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। इसको लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं टीएमसी व आरजेडी कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।
बिहार वोटर लिस्ट की समीक्षा बन सकता है बड़ी बाधा
हमेशा की तरह सरकार की कोशिश है कि संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले लेकिन माना जा रहा है कि बिहार वोटर लिस्ट की समीक्षा का मामला संसद के सुचारू ढंग से चलने में बड़ी बाधा बन सकता है।
एसआईआर पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया है इनकार
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एसआईआर पर फिलहाल किसी तरह की रोक लगाने से इनकार किया है जो सरकार के लिए राहत की बात है। शीर्ष अदालत के इसी निर्णय को ढाल बनाकर सरकार अपना बचाव कर सकती है। सरकार दलील दे सकती है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए इस पर किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Parliament: मानसून सत्र से पहले सोनिया गांधी मंगलवार को करेंगी महत्वपूर्ण बैठक