Dead body Found in Delhi Parallel Canal : दिल्ली पैरलल नहर में मिला युवक का शव
Panipat News/Dead body Found in Delhi Parallel Canal
Aaj Samaj (आज समाज),Dead body Found in Delhi Parallel Canal ,पानीपत : रिफाइनरी के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर में नेफ्था पुल के पास एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव की पहचान राहुल पुत्र जगदीश वासी खोरा खेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि खोरा खेड़ी वासी राहुल (18 वर्ष) पुत्र जगदीश 19 मई को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए मूनक हेड पर गया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किया परिजनों के हवाले
रिफाइनरी के नजदीक नेफ्था पुल के पास तैरता दिखाई दिया
दिल्ली पैरलल नहर में नहाते समय राहुल डूब गया था। तभी से परिजन उसकी गोताखोरों की मदद से दिल्ली पैरलल नहर में तलाश कर रहे थे। राहुल का शव रविवार को परिजनों को दिल्ली पैरलल नहर में रिफाइनरी के नजदीक नेफ्था पुल के पास तैरता दिखाई दिया। परिजनों द्वारा युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया। जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
वर्जन
दिल्ली पैरलल नहर में रिफाइनरी के नजदीक नेफ्था पुल के पास युवक राहुल का शव बरामद हुआ था। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।