Political Parties Today Bandh In Odisha, (आज समाज), भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर के एक कॉलेज छात्रा की कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस सहित अन्य कई राजनीतिक दलों ने राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के अलावा कटक (Cuttack) व राज्य के अन्य कई हिस्सों में आज 12 घंटे का बंद रखा है और इस वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इंसाफ न मिलने पर छात्रा ने खुद को लगा ली थी आग

बाजार, स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि, एम्बुलेंस, चिकित्सा सुविधाओं, दवा की दुकानों और दूध की दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है। हालांकि बताया गया है कि बंद का खास असर नहीं पड़ा है। बता दें कि छात्रा ने इंसाफ न मिलने पर खुद को आग लगा ली थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई है। विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में सुबह 6 बजे से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके कारण कई जगह सड़कें सुनसान रहीं। रोड पर कुछेक ही व्हीकल्स दिखाई दिए। पुरी व जटनी और भद्रक आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

भुवनेश्वर में कई मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माकपा (माले), फॉरवर्ड ब्लॉक, राजद, सपा और राकांपा के नेता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर बंद को लागू करने के लिए सड़कों पर उतर आए।प्रदर्शनकारियों ने राराजधानी भुवनेश्वर में कई मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बालासोर में मृत कॉलेज छात्रा के लिए न्याय की मांग की।

ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा नहीं

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम ने आरोप लगाया, हम लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं क्योंकि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से महिलाओं की सुरक्षा नहीं रही है। राज्य में हर दिन कम से कम 15 महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार होता है और सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही है।

यह भी पढ़ें : Odisha News: भुवनेश्वर में वरिष्ठ अधिकारी को कार्यालय से घसीटकर पीटा