Artificial rain in Delhi : अब दिल्ली में होगी वैज्ञानिक तकनीक से बारिश

0
102
Artificial rain in Delhi : अब दिल्ली में होगी वैज्ञानिक तकनीक से बारिश
Artificial rain in Delhi : अब दिल्ली में होगी वैज्ञानिक तकनीक से बारिश

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए जल्द कृत्रिम बारिश कराएगी दिल्ली सरकार

Artificial rain in Delhi (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार एक जटिल समस्या बनता जा रहा है। पिछले कई दशकों से पूरे वर्ष में बहुत कम दिन ऐसे होते हैं जब लोगों को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिले। हर वर्ष प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और इन दिनों की संख्या कम होती जा रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में भी प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा बना था और भाजपा ने दिल्ली वासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया कराने का वादा किया था। अब इसी वादे को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार राजधानी में अब वैज्ञानिक तकनीक से बारिश करवाने के लिए तैयार है।

कैबिनेट बैठक में सीएम ने दी मंजूरी

दिल्ली कैबिनेट ने इस पर बड़ा फैसला लिया है। सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली-एनसीआर के लिए क्लाउड-सीडिंग ट्रायल और मूल्यांकन प्रस्ताव के लिए मंजूरी दी है। इस परियोजना के जरिए राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण और कम बारिश से प्रभावी ढंग से निपटना आसान होगा। इस प्रोजेक्ट को आईआईटी कानपुर के दिशा निर्देश पर चलाया जाएगा, जो पूरे प्रोजेक्ट की योजना, एयरक्राफ्ट की तैनाती, केमिकल के छिड़काव, वैज्ञानिक मॉडलिंग और ट्रायल्स की निगरानी करेंगे।

ट्रायल पर आएगा इतना खर्च

दिल्ली सरकार इस ट्रायल के लिए आईआईटी कानपुर को फंड जारी करेगी। हर एक क्लाउड-सीडिंग ट्रायल की लागत करीब 55 लाख होगी। पांच ट्रायल्स के लिए कुल अनुमानित खर्च 2.75 करोड़ है। इसके अलावा, एक बार में एयरक्राफ्ट की कैलिब्रेशन, केमिकल स्टोरेज और लॉजिस्टिक के लिए 66 लाख खर्च होगा। इस तरह प्रोजेक्ट की कुल लागत 3.21 करोड़ होगी। दिल्ली के बाहरी इलाकों में क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल इसी महीने के अंत तक होगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 15 मई तक दिल्ली का मौसम रहेगा खुशनुमा