Nikshay Camp for TB Awareness: स्वास्थ्य विभाग ने टीबी जागरूकता के लिये भांडोर नीची में लगाया निक्षय शिविर

0
62
Nikshay Camp for TB Awareness
Nikshay Camp for TB Awareness

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Nikshay Camp for TB Awareness: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा सरकार के दिशानिर्देश पर उपमंडल के गांव भांडोर नीची में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुरजीत सिवाच, डॉ. चंद्रपाल, स्वास्थ्य कर्मी अनूप रिवासा व जयप्रकाश ने मरीजों की जांच की।

राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम 

आशा कार्यकर्ता ललिता शर्मा व राजरानी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा देवी ने घर-घर जाकर मरीजों को शिविर तक लाने में सहायता की। शिविर में नारनौल से राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मोबाइल एम्बुलेंस द्वारा मरीजों को दवाई दी गई। इस शिविर में ह्यूमन कैरियर जयप्रकाश व स्वास्थ्य कर्मी अनूप रिवासा ने सोलह टीबी संभावित मरीजों के बलगम के नमूने लेकर उनको निक्षय पोर्टल पर उपलोड किया। शिविर में लगभग 200 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की गई व उनको विभिन्न बिमारियों की दवाई दी गई। शिविर में मुख्य रूप से साठ साल से अधिक बुजुर्गों, टीबी मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों, शुगर व बीपी के मरीजों आदी की जांच करके मौके पर ही उनको दवाई दी गई।

योजना के तहत छह हजार रुपये भी मरीज को दिये

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुरजीत सिवाच, स्वास्थ्य कर्मी अनूप रिवासा व डॉ. चंद्रपाल ने बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान कर रही है और निक्षय पोषण योजना के तहत छह हजार रुपये भी मरीज को दिये जाते है जिसमे से दवाई सुरु होते ही तीन हजार रुपये पहली किस्त के रूप में मरीज को दिये जाते है। उन्होंने कहा की टीबी फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के किसी अंग पर हो सकती है। उन्होंने कहा की दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, वजन लगातार कम होना, लगातार बुखार आना, शरीर के किसी अंग पर गांठ होना आदी टीबी के लक्षण होते है। समाज में किसी को भी इस प्रकार के लक्षण प्रकट हो तो तुरंत टीबी की जांच करवाकर इलाज शुरू करवाना चाहिए ताकी भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सके।

इस अवसर पर उपस्थित Nikshay Camp for TB Awareness

डॉ. चंद्रपाल व स्वास्थ्य कर्मी अनूप रिवासा ने कहा की छह माह का दवाई का कोर्स लेने पर मरीज पूर्णतः ठीक हो जाता है। इस अवसर पर डॉ. चंद्रपाल, आशा वर्कर ललिता देवी व राजरानी, जयप्रकाश, पूर्व सरपंच धनपत शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा देवी व रेखा, बाबू पहल सिंह, प्रहलाद शर्मा तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी