Those who harm the honor of mothers and sisters will get such punishment which will be an example – CM Yogi: माताओं बहनों के सम्मान को क्षति पहुंचााने वाले को ऐसा दंड मिलेगा जो उदाहरण होगा-सीएम योगी

0
154

यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई बर्बरता से प ूरा प्रदेश ही नहीं देश •ाी उबाल में है। आए दिन महिलाओं पर रेप अत्याचार की खबरें यूपी से आती रहीं है। इसे लेकर आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बयान दिया। उन्होंने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वा•िामान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड दिया जाएगा जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा। बता दें कि इस मामले में लगातार पुलिस प्रशसन पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस द्वारा रातों रात पीड़िता के शव का जबरन अंतिम संस्कार कराने के •ाी आरोप लग रहे हैं। पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने के आरोप लग रहे हैं। इन सब के बीच सीएम योगी का बयान ट्विटर के माध्म से सामने आया है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वा•िामान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो •ाविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।’ गौरतलब है कि यह मामला 14 सितंबर का है। हाथरस जिले में गांव चंदपा गांव की दलित युवती अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। आरोप है कि वहां उस पर सासनी निवासी एक युवक ने जानलेवा हमला किया था। युवती ने सीओ सादाबाद को दिए बयान में तीन और युवक के नाम बताए थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में गैंग रेप की धारा बढ़ा दी थी। इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन पर पूरे प्रकरण में कई आरोप लग रहे हैं। दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद वह कई दिनों तक बेहोश रही। तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान ही युवती की मंगलवार को मौत हो गई।

SHARE