The order issued to hoist the tricolor to all sarpanches, Governor Satyapal Malik: सभी सरपंचों को तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया गर्वनर सत्यपाल मलिक

0
157

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने सभी सरपंचों को अपने गांव में तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया है। गवर्नर ने सभी डिप्टी कमिनशर को निर्देश दिए हैं कि वह सरपंचों को आॅर्डर भेजे कि उन्हें अपनी-अपनी पंचायतों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराना है। गर्वनर ने राज भवन में बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में मलिक ने जम्मू-कश्मीर के हालात जानने की कोशिश की। उन्होंने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। दरअसल केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के पहले ही भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया था। अधिकारियों ने मलिक को बताया कि वे राज्य में मेडिकल सुविधाएं और हेल्थ केयर सर्विस को बिना किसी बाधा के लोगों तक पहुंचा रहे हैं। राज्य में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अबतक 1,400 नए मरीजों को अस्पताल में इलाज के भर्ती किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक अस्पताल में दवाओं की भी कोई कमी नहीं है। राज्यपाल मलिक ने घाटी में पाबंदियों के बारे में कहा कि जल्द ही इसमें छूट दी जाएगी लेकिन इंटरनेट और फोन सेवा बहाल करने में थोड़ा समय लग सकता है।

SHARE