Terrorists killed in a huge crime, huge amount of ammunition recovered – IG Mukesh Singh: बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में थे मारे गए आतंकी, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद- आईजी मुकेश सिंह

0
221

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मेंबड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक मेंरहे आंतकियों का सुरक्षाबलों ने आज सफाया कर दिया। सुरक्षाबलों ने सुबह पांच बजे के आस-पास एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को गोलियों से भूना। इस एनकाउंटर के बारे मेंजम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह ने कहा है कि जम्मू के नगरोटा एनकाउंटर में ट्रक चालक फरार है, हम उसकी तलाश की जा रही है। यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है। यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे। हालांकि, हम जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि आज सुबह जम्मूकश्मीर के नेशनल हाईवे पर आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़हुई। जिसमेंजैश-ए-मोहम्मद के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों के पास से हथियारों और गोला बारूद का जखीर बरामद किया गया। इसे देखकर जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दने के इरादे से हथियारों और गोला-बारूद भारी मात्रा में ले जा रहे थे। दरअसल आतंकियों ने तब हमला किया जब नगरोटा के बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों ने वाहन को रोकनेका प्रयास किया। इससे पहले सीआरपीएफ के प्रवक्ता शिवनंदन सिंह ने इस मुठभेड़ की तुलना 31 जनवरी से की, क्योंकि आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस और सीआरपीएफ के बैन टोल प्लाजा में एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाईं। वे शायद एक वाहन में आए हैं।

SHARE