Sushant Singh Rajput dismisses CBI probe plea in alleged suicide case: सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की याचिका खारिज, सुशांत का परिवार भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

0
200

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केफैंस उनकी मौत के बाद से ही लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मुंबई पुलिस को काम करने देना चाहिए। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने साफ तौर पर कहा कि मुंबई पुलिस को अपना काम करे देना चाहिए और यदि कुछ है तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की जानी चाहिए।’ अल्का प्रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की गई थी कि सुशांत मामले की जांच को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

रिया चक्रवर्ती नेकेस ट्रांसफर की थी मांग, परिवार नेभी दाखिल की कैविएट
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज की गई। जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और याचिका दायर की कि बिहार से केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए। अब सुशांत का परिवार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और सुप्रीम कोर्टमें कैकिएट दाखिल की जिसमें कहा कि रिया चक्रवर्ती की याचिका जिसमें केस मुंबई ट्रांसफर करनेकी बात कही गई उस संदर्भ में उनका भी पक्ष सुना जाए।

SHARE