शेयर बाजार खुला बढ़त में, जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स किस लेवल पर कर रहे ट्रेंड

लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में है।

0
1099
Share Market Update 13 April 2022

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

Share Market Update 13 April 2022 : उतार चढ़ाव के बीच शेयर मार्किट आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त में है । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स(Sensex)  130 अंक ऊपर 58700 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 17580 पर है। आज बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी दिखाई दे रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 332 अंक की बढ़त के साथ 58,908 पर खुला था जबकि निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 पर खुला।

बाजार में चौतरफा खरीदारी

कारोबार बाजार में निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल और रियल्टी के शेयर्स में है। वहीं एशियन पेंट्स, टाइटन और डॉ रेड्डी के शेयर में गिरावट है।

पिछले बीते दिन का हाल

हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 58,576 पर बंद हुआ था । व्ही इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 144 अंक गिरकर 17 ,530 पर बंद हुआ था । बाजार खुलते है ही सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ खुला था । और निफ़्टी निफ्टी 90 अंक फिसलकर 17,584 पर खुला था । सेंसेक्स ने पूरे कारोबारी दिन में 58,794.78 का ऊपरी और 58,298.57 का निचला स्तर बनाया था ।

Share Market Update 13 April 2022

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए

 

SHARE