Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर हुआ बंद

0
602
Sensex

आज समाज डिजिटल

Sensex : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने दिनभर की तेजी दोपहर तक खो दी और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझान के बीच घरेलू मार्केट में भी शानदार तेजी रही लेकिन दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 32.02 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी में भी 6.70 अंक की बढ़त आई। यह 0.04 फीसदी की बढ़त लेकर 18,109.45 के स्तर पर बंद हुआ। (Sensex)

इससे पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर खुले थे। बीएसई का रील्ल२ी७ 327 अंकों की तेजी के साथ खुला और 61 हजार के पार पहुंच गया था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18000 के पार खुला थ।

सेंसेक्स इंट्रा-डे में 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंच गया था लेकिन रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल व पीएसयू स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार ने अपनी अधिकतर तेजी गंवा दी। सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। जबकि निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक 1.88 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी फार्मा 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। (Sensex)

Connect Us : Twitter

SHARE