Randeep Guleria On Covid Situation : कोविड के मामले में भारत के हालात चीन से बेहतर, 163 नए मामले

0
439
Randeep Guleria On Covid Situation
कोविड के मामले में भारत के हालात चीन से बेहतर : रणदीप गुलेरिया

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Randeep Guleria On Covid Situation): दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोविड-19 के मामले में भारत की स्थिति चीन से बेहतर है। उन्होंने हाई रिस्क वाले समूहों को जल्द बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी है। एम्स के पूर्व निदेशक के अनुसार ठंड में वायरल संक्रमण बढ़ जाता है और ऐसे में ज्यादा जोखिम वाले लोगों को बेहतर देखभाल की जरूरत है। उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से दूर रखने के लिए बूस्टर डोज अत्यधिक महत्वपूर्ण है। भारत में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटो में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं।

टेस्टिंग में कमी आई, टेस्ट होंगे म्यूटेशन का पता चलेग

डॉक्टर गुलेरिया ने हालांकि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में टेस्टिंग में कमी आई है। ठंड के मौसम में लोग इसे वायरल फ्लू समझकर टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। अगर और टेस्ट होंगे तो वायरस के म्यूटेशन का पता चल जाएगा। बता दें कि डॉक्टर गुलेरिया फिलहाल गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इंस्टीट्यूट आॅफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन एंड डायरेक्टर के चेयरमैन हैं।

भारत में प्रतिरोधक क्षमता अधिक

एम्स के पूर्व डायरेक्टर ने कहा, भारत में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक है और इस वैरिएंट से डेल्टा वेव की तरह निमोनिया नहीं होता है, इसलिए मेरा मानना है कि हम हल्की बीमारियों में वृद्धि देख सकते हैं, पर अस्पताल में भर्ती होने या मौतों में नहीं। डॉक्टर गुलेरिया ने चौथा टीका शॉट अनिवार्य किए जाने के सवाल पर कहा, यह ऐसा कुछ है जिस पर हमें अधिक डेटा चाहिए। हमारे पास यह कहने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं है कि हमारी प्रतिरक्षा के संदर्भ में वर्तमान स्थिति क्या है।

दूसरा बूस्टर लेने की कोई जल्दी नहीं

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, यह कहना तर्कसंगत हो सकता है कि एक वर्ष के बाद दूसरा बूस्टर लेना सार्थक हो सकता है। लेकिन मुद्दा यह है कि क्या बूस्टर उतना ही प्रभावी है जितना पहले था या हमें अपनी वैक्सीन रणनीति बदलने की जरूरत है। इसलिए हमें और डेटा चाहिए। यदि आप पहले से ही एक बूस्टर ले चुके हैं, तो दूसरा लेने की कोई जल्दी नहीं है। लेकिन हमें वर्तमान टीकों की प्रभावकारिता को समझने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले शोध भी करने चाहिए और क्या हमें सकुर्लेटिंग स्ट्रेन को कवर करने के लिए एक नए टीके की आवश्यकता है।

आज भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे मंडाविया

चीन, जापान व अन्य देशों के हालात को देखते भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हालात पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि मंडाविया ने बुधवार को भी महामारी की स्थिति की समीक्षा की थी। इस बारे में उन्होंने संसद में बयान देकर कहा है था कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी टला नहीं है और लोग मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना : मंडाविया

मनसुख मंडाविया ने कल कहा, कोरोना महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग हमेशा सक्रिय रहा है। उन्होंने कोविड-19 के नए प्रकार की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की भी सलाह दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर, राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें। इसी के साथ प्रिकॉशन डाज भी बढ़ाएं।

भारत में बीएफ.7 के इतने मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 का वैरिएंट बीएफ.7 जो चीन में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, उसने भारत में इस साल सिंतबर में ही दसतक दे दी है। डॉक्टर मंडाविया ने बुधवार को बताया था कि गुजरात के वडोदरा में एक एनआरआई महिला में बीएफ-7के लक्षण मिले थे। महिला अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों की भी जांच हुई थी। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाद में हालांकि महिला ठीक हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीएफ.7 के दो अन्य केस अहमदाबाद और ओडिशा में भी मिले थे।

ये भी पढ़ें :  Mansukh Mandaviya On Coronavirus : कोविड से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ये भी पढ़ें : Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE