राहुल गांधी से माफी की मांग पर संसद में फिर हंगामा, पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेताओं संग की बैठक

0
169
Parliament Budget Session March 14, 2023
राहुल गांधी से माफी की मांग पर संसद में फिर हंगामा, पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेताओं संग की बैठक

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Budget Session March 14, 2023):  कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लंदन में भारत की छवि खराब करने को लेकर माफी की मांग पर संसद के दोनों सदनों में आज फिर हंगामा जारी है। बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। बीजेपी नेता राहुल से माफी की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अडाणी मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की। बढ़ते शोर-शराबे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दूसरी तरफ संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की।

खुद सदन नहीं चलाना चाहती है सरकार : अधीर

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती। उन्होंने कहा, ऐसा कभी नहीं देखा कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए हंगामा किया हो। अधीर ने कहा कि आखिर राहुल माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने कोई गुनाह किया है? माफी तो सरकार के लोगों को मांगनी चाहिए।

रोना-धोना बंद कर देश से माफी मांगे कांग्रेस : अनुराग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में हंगामे को लेकर कहा कि कांग्रेस को रोना-धोना बंद कर देश से मांफी मांगनी चाहिए। आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, दूसरी ओर राहुल विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और ये सभी चीजें देश के बढ़ते कदम दिखाती हैं। अनुराग ने कहा कि राहुल दुनियाभर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता जबकि सदन में उनकी उपस्थिति बहुत कम है।

तृणमूल नेताओं ने अडाणी मामले में संसद के बाहर किया प्रदर्शन

दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया है। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर शून्यकाल नोटिस दिया है।

ये भी पढ़ें : Land for Jobs Scam: 4 करोड़ में खरीदा तेजस्वी यादव के स्वामित्व वाली कंपनी के नाम पंजीकृत 150 करोड़ का बंगला, रडार पर कई हस्तियां

SHARE