Parliament 29 March 2023 Report Update: विपक्ष के हंगामे के बाद संसद 3 अप्रैल तक स्थगित

0
114
Parliament 29 March 2023 Report Update
विपक्ष के हंगामे के बाद संसद 3 अप्रैल तक स्थगित

आज समाज डिजिटल, Parliament 29 March 2023 Report Update: कांगे्रस नेता राहुल गांधी के विदेश में देश विरोधी बयानों और उनकी लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के अलावा अडाणी मामले में आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हुआ। मंगलवार की तरह बुधवार को भी कांग्रेस के सदस्य काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण का बुधवार को 12वां दिन था और दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में अध्यक्ष भर्तृहरी महताब के सामने काले कपड़े और ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर लहराए। उन्होंने इस दौरान आसन के पास पहुंचकर वहां कागज भी फेंके।

  • राहुल गांधी व अडाणी मामले पर गतिरोध
  • सोनिया के साथ कांग्रेस सांसदों ने की बैठक
  • तृणमूल कांग्रेस के सांसदों व ममता ने धरना दिया

राज्यसभा में भी यह आलम रहा जिसके बाद लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे स्थगित कर दी गई। दोबारा जब दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही तीन अप्रैल तक स्थगित कर दी गई।  तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बुधवार को संसद परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर तले धरना दिया। तणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्र के खिलाफ धरना दिया।

संसद स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों ने जहां बैठक की वहीं पार्टी नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भ्रष्ट हैं और वह उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेपीसी का गठन भी नहीं किया जा रहा है, तो क्या पीएम ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है?

बता दें कि कांग्रेस व अन्य दल अडाणी मामले में जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में 40 फीसदी की सरकार है और बीजेपी को इसमें महारत हासिल है। उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिनके यहां से 8-10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। उन्होंने कहा, यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो बीजेपी उसे बहुत बड़ा मुद्दा बना लेती है। वह ईडी को बुला लेती है। हिरासत में लिए गए लोगों में वरिष्ठ पार्टी नेता हरीश रावत व पी.चिंदबरम भी शाामिल थे। हरीश रावत ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाई, जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया, लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे।

कांग्रस सांसदों की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसदों ने सदन के स्थगित होने के बाद बुधवार को सोनिया गांधी के साथ संसद स्थित सीपीपी हॉल में दोनों सदनों के अपने सांसदों की बैठक की। बैठक में कांग्रेस के डिस्क्वालिफाइड सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि आधे घंटे बाद वह मां सोनिया को लेकर बैठक से निकल गए। राहुल अपनी संसद सदस्यता खत्म होने के बाद बुधवार को पहली बार संसद में पार्टी की बैठक में पहुंच थे।

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च को रद की गई थी। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस इसकी जानकारी दी थी। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है। राहुल पर 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली में ‘मोदी सरनेम’ को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप था। उन्होंने कहा था कि सब मोदी चोर क्यों होते हैं। इस मामले में सूरत की अदालत ने राहुल को दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद करने की अधिसूचना जारी की गई।

घमंड के चलते गई राहुल की सांसदी : वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी अपने घमंड के कारण लोकसभा से डिस्क्वालिफाई हुए हैं। उन्हें लगता है कि वे एक खास परिवार में पैदा हुए हैं तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी मुगालते के चलते उनके दिमाग में ऐसे गलत ख्याल आते हैं।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Chit Fund: वापस होगा सहारा चिट फंड योजनाओं में फंसा निवेशकों का पैसा

 

SHARE