Nirav Modi must come to India: नीरव मोदी को भारत आना ही होगा, लंदन की अदालत ने प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज की

0
597

भारत मेंघोटाला कर विदेश भाग गए नीरव मोदी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसे अब भारत आना ही पड़ेगा क्योंकि यूनाइटेड किंगडम की अदालत सेनीरव मोदी को कोई राहत नहीं मिल पाई है। यूके की अदालत ने नीरव मोदी की भारत प्रत्यपर्ण केखिलाफ दायर अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि हाईकोर्ट में आवेदन देकर भगोड़े हीरा कारोबारी ने अपने प्रत्यपर्ण के खिलाफ अदालत में अपील की थी। जिस पर हाईकोर्ट के जज ने अपील के लिए अदालत में पेश किए गए कागजात पर फैसला लिया। अदालत ने निर्णय दिया कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी नीरव मोदी को प्रत्यर्पण के पक्ष में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के फरवरी के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई आधार नहीं है। गौरतलब है कि भगौड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में14,000 करोड़का घोटाला कर विदेश भाग गया। जिसे वापस लाने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। लंदन हाईकोर्ट में भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ पिछले महीने अपील नीरव मोदी ने की थी । फिलहाल नीरव मोदी लंदन की जेल में कैद है। 15, अप्रैल 2021 को यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल ने आदेश दिया था कि 50 साल के नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाए।

SHARE