ड्रग तस्करी के केस में NCB ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को किया गिरफ्तार

0
289
Dawood Ibrahim's 11brother Iqbal Kaskar arrested by NCB in drugs case
Dawood Ibrahim's 11brother Iqbal Kaskar arrested by NCB in drugs case

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एनसीबी ने ड्रग्स तस्करी के केस में गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर से बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी के केस में एनसीबी ने कासकर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। ठाणे सेंट्रल जेल के अधीक्षक हर्षद अहीरराव ने कहा कि एनसीबी की टीम कासकर को लेकर सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के लिए निकली है। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। फिरौती के कई मामलों का आरोपी इकबाल कासकर लंबे समय से ठाणे सेंट्रल जेल में ही बंद था। उसे मकोका एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अकसर इकबाल कासकर तस्करी से लेकर फिरौती तक के मामलों के लिए सुर्खियों में रहता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 15 जून को मुंबई और ठाणे से 7 लोगों को अरेस्ट किया था।

इन लोगों के पास से 17.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दो आरोपी राजविंदर सिंह और गुरमीत सिंह बाइक से पंजाब से मुंबई तक आए थे। इन दोनों ने बाइक पर सफर के दौरान बैग में ही गांजा रखा हुआ था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने यह जानकारी दी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि इस तस्करी का मुख्य सप्लायर इकबाल कासकर ही था। ड्रग सप्लाई के मामले में एजेंसी की ओर से टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर इस गांजे की तस्करी कश्मीर से होती है और उसकी खेप पंजाब में इकट्ठा होती है।  इसके बाद मुंबई, पुणे जैसे शहरों में सप्लाई की जाती है। गोवा भी ड्रग तस्करी का एक बड़ा केंद्र है। बता दें कि भारतीय एजेंसियां इकबाल कासकर को 2003 में यूएई से प्रत्यर्पण करके लाई थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इकबाल कासकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में दाऊद इब्राहिम के नाम पर रियल एस्टेट बिजनेस चलाता रहा है।

SHARE