HomeदेशLand Exchange Scam: लालू प्रसाद यादव व उनकी बेटियों के 15 ठिकानों...

Land Exchange Scam: लालू प्रसाद यादव व उनकी बेटियों के 15 ठिकानों पर ईडी के छापे

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Land Exchange Scam ): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दिल्ली से लेकर बिहार तक 15 ठिकानों पर छापे मारे। रांची और मुंबई में भी छापेमारी की गई। लालू की बेटी रागिनी, चंदा और हेमा यादव के ठिकानों पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने दबिश दी। अधिकारियों ने बताया कि बिहार में राजधानी पटना के अलावा फुलवारीशरीफ आदि शहरों में दबिश दी गई।

  • जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली से बिहार, मुंबई तक रेड
  • लालू की बेटी रागिनी, चंदा और हेमा यादव के ठिकानों पर भी दबिश
  • मंगलवार को लालू और बेटी मीसा भारती से पूछताछ की

पूर्व आरजेडी विधायक अबु दुजाना के घर भी छापेमारी

पूर्व आरजेडी विधायक अबु दुजाना के घर पर भी छापेमारी की गई है। बता दें की सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव और 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने बताया की सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है। इससे पहले, सीबीआई ने इसी मंगलवार को लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ की थी। इससे एक दिन पहले राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी।

किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू 11 फरवरी को दिल्ली लौटे

बता दें कि सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू यादव 11 फरवरी को दिल्ली लौटे थे। सीबीआई ने लालू और मीसा भारती से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की थी। किडनी का प्रत्यारोपण कराने के बाद लालू फिलहाल अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं। पूछताछ के लिए सीबीआई के आठ अधिकारियों की टीम मंगलवार की सुबह दिल्ली के पंडारा पार्क में मीसा भारती के आवास पर दो कारों में पहुंची थी। पहले चरण में तीन घंटे तक पूछताछ हुई और फिर लंच के बाद करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई।

ये भी पढ़ें : India-Australia Talks: आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दिया भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा : मोदी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular