Increase in daily death rate in Kanpur: कानपुर में प्रतिदिन मृत्यु की दर में इजाफा

0
302

कोरोना महामारी ने इस वक्त पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है वही कानपुर में भी लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रतिदिन मृत्यु की दर में भी इजाफा होता जा रहा है वही एक तरफ सरकार अपने आंकड़े कुछ इस तरीके से बताती है और जब हकीकत पता करनी चाही तो वहां की हकीकत को जाना और समझा कि जहां पर कार्यरत सफाई पर्यवेक्षक कर्मचारी ने बताया कि कि दिन में करीब 350 शव यहां आते हैं और हमे सुबह से रात हो जाती है जब अगला कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए आता है तभी हम घर अपने जाते हैं,,अब ऐसे में आप समझ सकते हैं कि भैरव घाट का वह मंजर कितना भयावह होगा जहां पर 350 लाशें जल रही होगी। वही जबकि सुबह से आए हुए लोग अपने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराने को लेकर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है तो कोई विद्युत शवदाह गृह में संस्कार करा रहा है। वही लकड़िया कम पड़ने पर लकड़ियों की भी मांग बढ़ गई है भैरव घाट में कार्यरत सरकारी कर्मचारी रज्जब अली ने बताया कि जो कि एक सफाई पर्यवेक्षक भी है और नगर निगम ने उन्हें वहां तैनात किया है उन्होंने बताया कि इस वक्त जो लकड़ियां हैं वह बाहर से आ रही है क्योंकि दिन में करीब 350 शव घाटों पर आ रहे हैं उन्होंने बताया कि लाशों को हम लोग खुद ही अपने हाथों से पकड़ कर नीचे की तरफ ले जाते हैं जहां पर लकड़ी एकत्र करने पर जलाया जाता है वही विद्युत शवदाह गृह में मशीनों में 30 से 35 शव जलाए जा रहे है बाकी ज्यादातर लकड़ियों से ही जलाया जाता है बताया कि दिन रात हम लोग अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर होते हुए लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहे है हमे अपने कर्मचारियों की भी चिंता है और जो हमारी ड्यूटी लगाई गई है उसे भी अपनी जिम्मेदारी से कर रहे हैं,,

SHARE