I want my mosque back-Owesi: मेरी मस्जिद मुझे वापस चाहिए-औवेसी

0
4035

नई दिल्ली। अयोध्या मामले में चाहे सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्णय दे दिया गया है लेकिन अभी भी इस विवाद पर विराम नहीं लगा है। एक के बाद एक टिप्पणियां आ रहीं हैं। बता दें कि इस विवाद के समाधान में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन राम लला के मंदिर के लिए सौंप दी वहीं मुस्लमानों को मस्जिद बनाने के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है। हालांकि ज्यादातर इस फैसले को स्वीकार किया गया है। लेकिन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी इस फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने इस समाधान के संदर्भ में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक निजी मैगजीन में खुद से जुड़ी एक खबर को कोट करते हुए लिखा- मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए। गौरतलब है कि फैसला आने के बाद भी ओवैसी ने कहा था कि वह इस फैसले से संतुष्ट नहीं है और मुस्लिमों को खैरात की जमीन मस्जिद के लिए नहीं चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका निजि विचार है, मगर सुन्नी वक्फ बोर्ड को इसका फैसला लेना है कि वह इस जमीन के प्रस्ताव को मानते हैं या नहीं। औवैसी का मानना था कि मुस्लिम पक्ष को यह जमीन नहीं लेनी चाहिए।

SHARE