I condemn those who abused Deepika Padukone, -Babul Supriyo: दीपिका पादुकोण को अपशब्द लिखने वालों की निंदा करता हूं, -बाबुल सुप्रियो

0
255

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद से उनका एक वर्ग विशेष विरोध कर रहा है। उनकी फिल्म ‘छपाक’ का विरोध सोशल मीडया में ट्रेंड करने लगा। अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने दीपिका पादुकोण के लिए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की। हालांकि उन्होंने इस पर सवाल भी किया कि वह विश्वविद्यालय में केवल एक समूह से ही क्यों मिलीं। बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बातचीत करते समय कहा कि वह दीपिका पादुकोण के बड़े फैन है और उनकी एक फिल्म के किरदार से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम नैना रखा है। मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में लोगों को कुछ भी लिखने की खुली छूट मिल गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका का जूएनयू जाना और एक ही पक्ष से मिलना जिनका नाम आरोपी के रूप में आ रहा है और दूसरे समूह से नहीं मिलना लोगों को खटक रहा है। सुप्रियो का परोक्ष इशारा दीपिका के जेएनयू परिसर जाने और जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष तथा वामपंथी छात्र संगठन की नेता आइशी घोष से मिलने की तरफ था। सुप्रियो ने कहा कि आप किसी से भी प्यार करते हैं लेकिन उनके सभी फैसले आपको सही लगें, ऐसा नहीं हो सकता है। दीपिका के लिए ट्रोलरस के गलत शब्दों का प्रयोग किया है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। किसी भी हालत में किसी भी फोरम पर किसी भी तरीके का घटिया शब्द या अपशब्द का उपयोग नहीं होना चाहिए।

SHARE