गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, घोषणा जल्द, इस तारीख को आ सकते हैं नतीजे

0
322
Gujarat Assembly Election

आज समाज डिजिटल, Gujarat Assembly Election : एक तरफ हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग अगले हफ्ते गुजरात चुनाव की घोषणा कर सकता है। इतना ही नहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही यानि 8 दिसंबर को होने की संभावना है।

दरअसल चुनाव आयोग ने पहले ही दोनों राज्यों के एक साथ मतगणना के संकेत दिए हैं। चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। गुजरात में 2 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पहला चरण नवंबर के आखिरी में और दूसरा चरण 4-5 दिसंबर के आसपास हो सकता है। 14वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है। इससे पहले आयोग हिमाचल विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर चुका है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE