Five proposal passes by the Mahapanchayat of Khapas in Kandela: कंडेला में खापों की महापंचायत द्वारा पेश किए गए पांच प्रस्ताव पास

0
168

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जींद में महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमेंराकेश टिकैत पहुंचे। हालांकि मंच पर बहुत अधिक भीड़ होने केकारण मंच ही गिर पड़ा। मंच गिरने के कारण राकेश टिकैत और राजेवाल भी मंच से नीचे गिर पड़े। जींद के कंडेला गांव में आयोजित मंच पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कंडेला खाप हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की सबसे चर्चित खाप रही है। वर्ष 2002 में बिजली बिलों को लेकर आंदोलन चला था और उसका केंद्र बिंदु कंडेला ही रहा था। लंबे समय तक चला यह आंदोलन काफी चर्चित रहा था। इसमें किसानों ने कई अधिकारियों को बंधक भी बना लिया था और करीब दो माह तक जींद-चंडीगढ़ मार्ग जाम रखा था। किसानों की अनेक बार पुलिस से झड़प हुईं। बाद में इस आंदोलन में हुई गोलीबारी में नौ किसानों की मौत हो गई थी और काफी किसान घायल हो गए थे।

कंडेला में खापों की महापंचायत द्वारा पेश किए गए पांच प्रस्ताव पास
1. तीनों कानून रद्द किए जाएं
2. एमएसपी पर कानून जामा पहनाया जाए
3. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया जाए
4. किसानों का कर्जा माफ किया जाए
5. 26 जनवरी को पकड़े गए आदमी और टरैक्टरों को रिहा किया जाए, मुकददमे वापिस लिए जाए

SHARE