बजट में विकास पर फोकस, अर्थव्यवस्था पर अडानी विवाद का नहीं कोई असर : निर्मला सीतारमण

0
263
Finance Minister Nirmala Sitharaman
बजट में विकास पर फोकस, अडानी विवाद का अर्थव्यवस्था पर नहीं कोई असर : निर्मला सीतारमण
  • नियामक एजेंसियां बखूबी कर रही अपना काम

आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Finance Minister Nirmala Sitharaman): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और अडानी एंटरप्राइजेस विवाद का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बजट को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष-2023-24 के लिए हाल ही में पेश किए गए बजट का मुख्य फोकस विकास पर है। राजकोषीय समेकन व विकास दोनों पर बजट प्रस्ताव में सामान रूप से ध्यान दिया गया है और इनके बीच संतुलन स्थापित करना ही सरकार का लक्ष्य है।

10 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव

सीतारमण ने एक आउटरीच कार्यक्रम में मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ भाग लेते हुए कहा कि विकास हमारे बजट का मुख्य फोकस है। उन्होंने विकास सुनिश्चित करने का श्रेय देश के देश की जनता को दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, आम लोगों ने देश को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई राहत व नीतिगत उपायों को आत्मसात किया। उन्होंने कहा, बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक पूंजीगत व्यय पर अधिक राशि खर्च करने की इच्छा के अनुरूप है, इसलिए बजट में इसके तहत 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है।

एफपीओ आते हैं और निकल जाते हैं

निर्मला सीतारमण से जब पूछा गया कि क्या वैश्विक वित्त बाजार में भारत की स्थिति अडानी एफपीओ पुलआउट के मद्देनजर कमजोर हुई है, तो उन्होंने कहा कि दो दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार आठ बिलियन (डॉलर) बढ़ गया है। हमारे मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल या अर्थव्यवस्था की छवि प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एफपीओ आते हैं और निकल जाते हैं। यह उतार-चढ़ाव हर बाजार में होता है

सीतारमण ने कहा, हकीकत यह है कि पिछले कुछ दिन में हमारे पास आठ बिलियन आए हैं। यह साबित करता है कि भारत और इसकी अंतर्निहित ताकत के बारे में धारणा मजबूत हुई है। नियामक एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं, ताकि बाजार अच्छी तरह से विनियमित हो।

56 फीसदी गिरे अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडाणी ग्रुप आफ कंपनीज को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट से पहले अडाणी एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 3400 रुपए के करीब थी। शुक्रवार को इसका शेयर 1,531 रुपए पर बंद हुआ। बीते 10 दिन में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमतों में 56 फीसदी की गिरावट हुई है। इस दौरान अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर्स भी 50 फीसदी गिरे हैं। हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि अडाणी ग्रुप की सभी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है और ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85 फीसदी से ज्यादा ओवर वैल्यूड हैं।

अडाणी ग्रुप पर ये आरोप

हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर कई दशकों से फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग, मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि अडाणी ग्रुप की सभी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है और ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85 फीसदी से ज्यादा ओवर वैल्यूड हैं।

यह भी पढ़ें –Parliament Budget Session Updates: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जोरदार हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

SHARE