Farmers Movement : सरकार किसानों को जबरदस्ती न हटाए : चंढूनी

0
392
Farmers Movement

Farmers Movement

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Farmers Movement पिछले लगभग 11 माह से केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राष्टÑीय राजधानी की सीमाओं पर बैठे किसान संगठनों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है। कुंडली और गाजियाबाद बॉर्डर से किसानों को जबरदस्ती हटाने के समाचारों के बीच किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है।

गत दिवस जहां किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए किसानों को न हटाने की बात की थी तो वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो वायरल कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाजे के बाहर मनाई जाएगी।

Farmers Movement दिल्ली कूच करेंगे किसान

गुरनाम सिंह चंढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़कें खाली कराने की कोशिश की तो सभी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने किसानों से भी कहा कि वह हर समय तैयार रहें। किसी भी समय मैसेज आ सकता है और रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन में यथावत स्थिति बनी रहेगी। जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तब तक देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठकर सरकार के निर्णय का इंतजार करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले कई दिनों से किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है।

SHARE