Earlier, Ladakh was not even discussed in Parliament, now it is happening in U.N.: पहले तो लद्दाख की चर्चा संसद में भी नहीं होती थी, अब यूएन में हो रही है-जामियांग सेरिंग

0
194

जम्मू। लद्दाख से बीजेपी सांसद जामियांग सेरिंग नामग्याल धारा 370 हटाने के दौरान लोकसभा में अपने भाषण के बाद चर्चा में आए थे। अपने प्रभावपूर्ण भाषण से उन्होंने संसद में सबको प्रभावित किया था। शनिवार को उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए फैसले के कारण लद्दाख की चर्चा यूएन में हो रही है। जामियांग ने आगे कहा कि पहले तो यह हाल था कि लद्दाख की चर्चा संसद में भी नहीं होती थी। यह हाल कांग्रेस के सत्ता में रहने के समय होता था। जब लद्दाख की कोई बात संसद में भी नहीं होती थी। गौरतलब है कि नामग्याल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने क्षेत्रों को कैसे विकसित करती है, यह एक आंतरिक मामला है। अगर पड़ोसियों को इससे कोई समस्या है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है, यह भारत के अमूल्य रत्नों में से एक है, इसे कैसे संभालना है यह भारत का एक आंतरिक मामला है।

SHARE