Does the government have 80 thousand crore rupees to give corona vaccine to all? – Adar Poonawala: क्या सरकार के पास है सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए हैं 80 हजार करोड़ रुपए?- अदार पूनावाला

0
205

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से सभी परेशान हैंदुनिया के सभी देश कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। दुनिया के सभ्साी देशों को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में सबसे बड़ी वैक्सीन निमार्ता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार के पास सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए 80 हजार करोड़हैं। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बारे में सरकार से सवाल किया और साथ ही इसे चुनौती बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है। अदार पूनावाला ने शनिवार को ट्वीट किया, ”त्वरित सवाल: भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे? क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीन खरीदने और सभी को वितरित करने के लिए इसकी जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटने की जरूरत है।’ इसके साथ ही उन्होंनेएक अन्य ट्वीट किया और पूछा ”मैंने यह सवाल पूछा क्योंकि हमें प्लान और गाइड की जरूरत है, भारत और विदेश में मौजूद वैक्सीन निमार्ता खरीद और वितरण के मामले में देश की जरूरत पूरी करेंगे। सीरम इंस्टीट्यूट भारत में आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है। बता दें कि पूनावाला ने हाल ही में कहा था कि साल 2024 तक दुनिया में सभी को कोरोना का टीका मिल पाना संभव होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इस धरती पर सभी लोगोंको कोरोना वैक्सीन मिलने में पांच साल का समय लग जाएगा। सबसे बड़े वैक्सीन निमार्ता कंपनी के सीईओ ने अनुमान लगाया है कि दुनिया को कोरोना के लिए लगभग 15 अरब खुराक की आवश्यकता होगी यदि यह दो-खुराक वाला टीका होगा तो।

SHARE