Covid Update 8 April 2023: देश में कोरोना के 6155 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 31,194 हुए

0
162
Covid Update 8 April 2023
देश में कोरोना के 6155 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 31,194 हुए

Covid Update 8 April 2023: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज देशभर में कोविड-19 के नए केस कल की तुलना में 105 ज्यादा दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में 6,155 सामने आए। कल 6050 केस दर्ज किए गए थे।

  • आज सुबह तक बीते 24 घंटों में 11 मौतें
  • शुरुआत से मौतों की कुल संख्या 5,30,954
  • कोरोना के कुल मामले 4,47,51,259 हो गए
  • ठीक होने वालों की संख्या 4,41,89,111 हुई

24 घंटों में 11 कोरोना मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज कोविड-19 संक्रमण सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। कोरोना से मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत हो गई और इसके बाद महामारी की शुरुआत से देश में कोविड से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,30,954 हो गई। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में 11 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ शुरुआत से कोरोना के कुल मामले 4,47,51,259 हो गए हैं।

अब तक टीके की 220.66 करोड़ डोज दी

सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन 31,194 मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

रिकवरी दर 98.74 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महामारी की शुरुआत से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों संख्या भी बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर अब 1.19 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 की रिकवरी दर 98.74 फीसदी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के साथ महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में मौत के मामले भी सामने आए हैं।

एक्टिव मोड में मोदी सरकार

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र की मोदी सरकार भी एक्टिव मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल यानि शुक्रवार को ही  राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर कदम उठाने के लिए बैठक की। बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई और 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में कोरोना मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: सप्ताह में तीन दिन पहली और चार दिन दूसरी पत्नी संग बिताने पर बनी सहमति से पति का दूसरी पत्नी से टला तलाक

 

SHARE