Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के 125 नए मामले, सक्रिय 1935

0
327
Coronavirus Feb.22 2023 Update
देश में कोरोना वायरस के 125 नए मामले, सक्रिय 1935

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Coronavirus Feb.22, 2023 Update): देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार राहत की खबरें हैं। आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले यानी संक्रमित मरीज बढ़कर 1,935 हो गए। पिछले कई दिन से देश में कोविड-19 के नए मामले 100 के आसपास रह रहे हैं। कल 95 नए मामले सामने आए थे।

महामारी की शुरुआत से कुल केसों की संख्या 4.46

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपटेड किए गए आंकड़ों के मुताबिक महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,762 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1935 कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.7 फीसदी आंका गया है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी और मैं चीन का नाम लेने से न कभी डरे न डरेंगे : जयशंकर

ये भी पढ़ें : उत्तर-पश्चिम व केंद्रीय सहित समूचे पश्चिम भारत में असामयिक बढ़ रही गर्मी, जनजीवन प्रभावित

Connect With Us: TwitterFacebook

 

SHARE