HomeCoronavirusCoronavirus And H3H3 Virus: कोविड में अचानक आए उछाल ने बढ़ाई चिंता,...

Coronavirus And H3H3 Virus: कोविड में अचानक आए उछाल ने बढ़ाई चिंता, दो माह बाद एक्टिव केस 3000 के पार

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Coronavirus And H3H3 Virus): देश में लगातार बढ़ रहे वैश्विक महामारी  कोविड-19 के नए मामलों ने सरकार व लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते तीन सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में अचानक उछाल सामने आ रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक 67 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले 3000 से ज्यादा हो गए हैं। इसी के साथ-साथ एच3एच2 वायरस के मामलों में भी इजाफा हुआ है जो चिंताजनक है।

एक सप्ताह में कोरोना के 1898 नए मामले

आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक देश में 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए। यह इसके पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से 63 फीसदी ज्यादा हैं। 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 39 फीसदी ज्यादा था। वहीं 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना संक्रमण के 839 केस आए थे, जो इससे पहले के सप्ताह से 13 फीसदी ज्यादा था।

उपचाराधीन मामलों की संख्या ज्यादा नहीं

देश में कोरोना के सक्रिय यानी उपचाराधीन मामलों की संख्या फिलहाल ज्यादा नहीं है, पर नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। सूत्रों के अनुसार लगातार बीते पांच सप्ताह से नए केस बढ़ रहे हैं। यह पिछले साल जुलाई के बाद से वृद्धि की सबसे लंबी अवधि है, जब देश में आखिरी बार कोविड स्पाइक हुआ था। उस दौरान 18 से 25 जुलाई के बीच कोरोना के 1.4 लाख मामले आए थे।

कल  कोरोना के 326 नए मामले आए थे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कल यानी 9 मार्च को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 326 नए मामले आए थे। इसी के साथ 67 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना की शुरुआत से से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,30,775 है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 3,076 हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना के 4.46 करोड़ केस सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Germany Shooting News: जर्मनी में अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों की मौत, आठ घायल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular