HomeCoronavirusपिछले 24 घंटे में आये कोरोना के 1,150 नए केस Corona Update...

पिछले 24 घंटे में आये कोरोना के 1,150 नए केस Corona Update 17 April 2022

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

Corona Update 17 April 2022 : देश में कोरोना की संख्या में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 175 अधिक है। इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 954 रही। देश में अब 11,558 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 फीसदी है। अब तक कुल 83.18 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 461 नए मामले मिले हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। ढाई महीने बाद संक्रमण दर बढ़ी है। संक्रमण की दर 5.33 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले 25 फरवरी को 460 नए मामले मिले थे व 15 मार्च को दो मरीजों की मौत हुई थी।

उधर, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोई भी मौत नहीं हुई है। हालांकि इससे एक दिन पहले राज्य में 69 मामले सामने आए थे और एक की मौत हुई थी। देश का रिकवरी रेट 98.76 फीसदी पर पहुंच गया है।

शनिवार को देश में कोरोना के 975 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 949 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 11,558 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

Corona Update 17 April 2022

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए

SHARE
Mohit Saini
Mohit Sainihttps://indianews.in/author/mohit-saini/
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | IndianewsDelhi.com | Aajsamaj.com | Manage The National and Live section of the website | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.
RELATED ARTICLES

Most Popular