Corona epidemic – all schools, colleges, hostels closed in Palghar district of Maharashtra till further orders: कोरोना महामारी-महाराष्ट्र के पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल बंद

0
252

महाराष्ट्र मेंस्थिति सबसे अधिक भयानक है। यूं तो पूरे देश में ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैलेकिन महाराष्ट्र में इसकी रफ्तार फिर से डराने लगी है। कोरोना मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही है। इसके बचाव के लिए सरकार और प्रशासन कड़ेकदम उठा रहे हैं। यहांकई जिलों में प्रतिबंध लगाए गए हैंऔर गुरुवा को पालघर जिले में तो सभी स्कूल कॉलेजों और हॉस्टलों को बंद कर दिया गया है। यह सभी प्रशासन के अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बुधवार को राज्य में 23,179 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जबकि 84 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई। नंदोर में एक आवासीय विद्यालय (आश्रम शाला) के शिक्षक सहित 30 लोगों ने कोरोना के टेस्ट कराए जिसके बाद स्कूल का छात्रावास सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना गाइड लाइंस में राहत दिए जाने के बाद फिर से कोरोना वायरस महामारी के नए मरीजों में वृद्धि हो रही है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार लोगों को चेतावनी दे चुकी है कि अगर कोरोना मानदंडों का पालन नहीं किया गया तो सरकार लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हो जाएगी।

SHARE