बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर

0
336
BBC Controversy Update
बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (BBC Controversy Update): ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आयकर विभाग (आईटी) ने उसके दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों पर छापे मारे। आईटी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ओर बीजेपी के बीच जुबानी जंग चली। अधिकारियों ने तलाशी के दौरान बीबीसी कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए गए थे।

  • कर चोरी की जांच के सिलसिले में चलाया तलाशी अभियान
  • गुजरात दंगों पर बनाई थी विवादित डॉक्युमेंट्री 

कांग्रेस ने बीबीसी के दफ्तर पर तलाशी को अघोषित आपातकाल बताया। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा गया कि पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी तलाशी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यहां हम अडाणी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि।

बता दें कि बीबीसी हाल ही में अपनी विवादित डॉक्युमेंट्री को लेकर चर्चा में रहा था। ये डॉक्युमेंट्री 2002 गुजरात दंगों पर बनाई गई थी। केंद्र सरकार द्वारा इस डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। देश की कई यूनिवर्सिटियों में इसकी स्क्रीनिंग के लिए बवाल भी हुआ था।

कार्रवाई पर आईटी व बीबीसी की प्रतिक्रिया

रिपोर्ट के अनुसार आईटी अधिकारियों ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के बिजनेस आपरेशन्स से जुड़े कागजातों की जांच की जा रही है। वहीं कार्रवाई पर बीबीसी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह भारत के आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा, हमें उम्मीद है कि स्थिति का जल्द समाधान हो जाएगा।

बीबीसी बकवास व भ्रष्ट कॉरपोरेशन: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने बीबीसी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन है। भाटिया ने कहा कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा साथ-साथ चलते हैं।

ये भी पढ़ें : Amit Shah: अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद में कुछ छिपाने या डरने जैसा नहीं

ये भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने इनक्यूबेशन सेंटर और जैव इंधन बिक्री वाले पेट्रोल पंप का मामला उठाया

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE