Bank Holidays In November : नवम्बर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुटि्टयों की लिस्ट

0
756

आज समाज डिजिटल, Bank Holidays In November : अक्टूबर के महीने में कई सारे त्योहार आने के कारण बैंकों में कामकाज कम ही रहा है। ऐसे में यदि आपका भी बैंक से संबंधित कोई काम अटका है तो आपकाे बता दें कि नवंबर के महीने में भी देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 10 दिन बैंक बंद (Banks Closed) रहेंगे।

इसलिए ग्राहकों से अपील है कि वे बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें और इसी हिसाब से बैंक से जुड़े जरूरी कामों निपटा लें। बैंकों में किस दिन अवकाश होगा, इसकी जानकारी रिजर्व बैंक देता है। रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है। अत: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, नवंबर में कन्नड़ राज्योत्सव, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, जैसे कुछ त्योहार आएंगे। वहीं बैंकों में हर रविवार के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार अवकाश रहेगा।

नवम्बर में इन दिन बैंकों में रहेगा अवकाश (Bank Holidays List)

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी

6 नवंबर – रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे

8 नवंबर – गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे

11 नवंबर – वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे

12 नवंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे

13 नवंबर – रविवार की वजह से छुट्टी है

20 नवंबर – रविवार का साप्ताहिक अवकाश है

23 नवंबर – सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी

26 नवंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे

27 नवंबर – रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Express Accident : वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE