Arunachal CM Pema Khandu calls LAC the Indo-Tibetan border: अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने एलएसी को कहा भारत-तिब्बत सीमा

0
212

इन दिनोंभारत-चीन केबीच एलएसी पर तनाव और गतिरोध बना हुआ है। इसकेबीच अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने एलएएसी को भारत-तिब्बत सीमा बोलकर चीन को चिढ़ाने का काम किया। असलियत में भारत की सीमा तिब्बत के साथ लगती है जिस पर चीन ने कब्जा कर लिया है। अब चीन अरुणाचल को भी हड़पने की नीयत रखता है। अरुणाचल प्रदेश के सीएम द्वारा भारत-तिब्बत सीमा कहने पर चीन को जबरदस्त मिर्ची लगने वाली है। सीएम ने राज्य में एक सेना के कार्यक्रम की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया ‘भारतीय सेना की वीरता हम आजादी के बाद से देखते रहे हैं। भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित बुमला पोस्ट पर आज वीर जवानों से मुलाकात का मौका मिला। उनका जोश सर्वोच्च स्तर पर है। जब सीमा की बात आती है तो हम सुरक्षित हाथों में हैं। चीन के द्वारा कब्जा किए गए तिब्बत पर कब्जेको लेकर यह खांडू का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि चीन नं 1951 से ही 2.5 लाख स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। खांडू ने चीन को एक बार फिर यह सच्चाई याद दिला दी।

SHARE