After Mathura, now the court of Kashi Vishwanath temple and Gyanvapi reached Varanasi: मथुरा के बाद अब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी का मामला पहुंचा कोर्ट

0
359

वाराणसी। अयोध्या में राम मंदिर मामले के निपटारे के बाद हाल ही में मथुरा के कृष्णजन्मभूमि का विवाद भी कोर्ट पहुंचा। इस मामले के बाद अब बनारस में काशी विश्वानाथ मंदिर और उसी से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। आज काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाईहुई। स्वयम्भू विश्वेशर महादेव के प्रतिवाद में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दूसरे प्रतिवादी के तौर पर शामिल करने पर आज कोर्ट में बहस हुई। स्वयंभू रविश्वेशर महादेव पक्ष के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने आपत्ति दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई के लिए अंजुमन इंतेजामिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में इसकी सुनवाई की मांग की। इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन अक्टूबर दी गईहै। आज इस कोर्ट की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में हुई।

SHARE