A protest that has been going on for 38 consecutive years…एक विरोध प्रदर्शन जो लगातार 38 साल से चल रहा है…

0
189

उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन की कड़ी में आज एक बार फिर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए न्यायालय परिसर में धरना दिया । आपको बता दें कि हाईकोर्ट बेंच की मांग पिछले 38 सालों से चली आ रही है तब से लेकर अब तक लगातार हर महीने की तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्य के बहिष्कार के साथ न्यायालय परिसर में धरना देते है ।  हालांकि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार रही हो किसी भी राजनीतिक दल ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया है इसलिए पिछले 38 सालों से उदयपुर के अधिवक्ता अनवरत विरोध कर रहे हैं । उदयपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की माने तो जिस तरह से अधिवक्ताओं की ओर से इस मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है अब सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए ।  कोरोना महामारी के चलते अधिवक्ताओं की ओर से दिए गए धरने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

SHARE