Mosquito Killing Tips: मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

0
89
Mosquito Killing Tips
Mosquito Killing Tips

Mosquito Killing Tips: मच्छर भगाने के उपाय: गर्मी या बरसात का मौसम शुरू होते ही इन दिनों मच्छरों से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई लोग इससे बचने के लिए रासायनिक अगरबत्ती या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बारिश होने के बावजूद मच्छर भागते नहीं हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मच्छरों को भगाने में कामयाब हो सकते हैं। और इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं है।

कॉफ़ी

अक्सर हम नींद से बचने के लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है? इसके लिए आपको एक या दो चम्मच कॉफ़ी को आखिर में ट्रे में रखकर जलाना होगा। ऐसा करने से मच्छर दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे; न सिर्फ़ नींद में खलल डालेंगे, बल्कि मच्छर मर भी जाएँगे और उनके लार्वा भी नहीं पनपेंगे।

लहसुन

लहसुन का इस्तेमाल खाने में पेट की चर्बी बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, कोलेस्ट्रॉल और पेट दर्द के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए आपको लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबालना है। फिर इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर घर में स्प्रे करना है, मच्छर भी इधर-उधर भटकेंगे।

नींबू और लौंग

यह एक घरेलू उपाय है जो मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय के तौर पर बेहद कारगर है। इसके लिए आपको धूप में एक नींबू काटकर उसमें चार-पाँच कलियाँ डालकर घर के कोनों में रखना है। इसकी गंध मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते और मर जाते हैं। इसलिए यह आपके लिए सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका साबित हो सकता है।

सेब का सिरका

यह उपाय भी मच्छरों को भगाने का एक कारगर तरीका है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में सेब का सिरका मिलाकर घर में स्प्रे करना है। स्प्रे करते ही इसकी तेज़ गंध से मच्छर इधर-उधर नहीं भटकते।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी