• 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलीं हवाएं

Montha Today Update, (आज समाज), नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान मोंथा कल यानी मंगलवार शाम को आंध्र प्रदेश के तट से टकराया और इसके बाद यह ओडिशा की ओर बढ़ गया। बंगाल की खाड़ी से उठा मोंथा आंध्र के तट से टकराते हुए गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और इसके मछलीपट्टनम, कलिंगपट्टनम और काकीनाडा के बीच से गुजरने के दौरान तेज हवाएं चलने से कई जगह पेड़ गिर गए और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचने की रिपोर्टें हैं।

आंध्र पुलिस में एक महिला की मौत

मौसम विभाग ने बताया कि पेड़ गिरने व घरों को हुए नुकसान में एक महिला की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि तूफान जब गुजरा, उस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं जिस वजह से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। अधिकारियों के मुताबिक आज मोंथा के ओडिशा पहुंचने का अनुमान है।

हवाई व रेल यातायात बाधित

मोंथा के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, तमिलनाडु, व पश्चिम के तटवर्ती इलाकों में समुद्र में तेज लहरें उठीं और इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई। खतरे को देखते हुए 50 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया था। रेल यातायात भी बाधित हुआ। 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया था।

हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद, लोग सेफ जगह पहुंचाए

आंध्र पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गांव में तूफान की वजह से पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में 38,000 हेक्टेयर में खड़ी फसलें व 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी की फसलें बर्बात हो गई हैं। प्रशासन ने लगभग 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है।

ओडिशा के 15 जिलों में आम जनजीवन बाधित

चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के 15 जिलों में आम जनजीवन बाधित हुआ है। स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 800 राहत केंद्र बनाने हैं। तटवर्ती इलाकों में एनडीआरएफ तैनात की गई हैं। राहत एवं बचाव के काम के लिए 45 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें आंध्र में 10 टीमें तेलंगाना व तमिलनाडु में तीन-तीन और ओडिशा में छह टीमों तैनात किया गया है। वहीं पुडुचेरी में एक टीम तैनात की गई । 2 छत्तीसगढ़ में भी दो टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से समुद्र से दूर रहने को कहा है। चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में आज सुबह तक सड़कों पर आवाजाही स्थगित रखी गई।

यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Montha: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट