Mokama Murder Today Update, (आज समाज), पटना: बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच मोकामा मर्डर से राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। गैंगस्टर-राजनेता दुलार चंद यादव की इसी सप्ताह शुक्रवार को उस समय रहस्यमयी परिस्थितियों में हत्या हो गई जब वह मोकामा में जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। मोकामा में एक वाहन के अंदर रहस्यमयी ढंग से उनका शव मिला था।
पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीते कल बड़ा खुलासा हुआ था। इसमें सामने आया है कि दुलारचंद की गोली लगने से मौत नहीं, बल्कि फेफड़े के फटने के कारण हुई है। इस बीच हत्या के आरोप में जदयू के कद्दावर उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार आधी रात को बाढ़ में घर से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उनके घर में लगभग 150 पुलिसकर्मी घुसे और फिर उन्हें दबोचा।
सुनियोजित थी हत्या : परिजन
दुलार चंद के परिवार ने आरोप लगाया कि यह घटना एक सुनियोजित हत्या थी। परिजनों ने अनंत सिंह और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सिंह ने खुद दुलारचंद पर गोली चलाई, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई और एक वाहन के नीचे कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मामले में अब तक 80 लोगों को पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक अब तक मामले में 80 लोगों को पकड़ा गया है। इनमें अनंत सिंह के अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम भी शामिल हैं। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार पटना पुलिस ने मामले चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी हत्याकांड में संलिप्त है उनके खिलाफ माकूल कार्रवाई की जा रही है। कांड में शामिल कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कुछ कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों की भी की जा रही पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बरतें। दुलारचंद यादव के पोते नीरज ने एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं अनंत सिंह की ओर से उसके समर्थक जीतेन्द्र के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। तीसरा केस पुलिस ने स्वयं दर्ज किया है। चौथी प्राथमिकी आरजेडी के समर्थक गौतम कुमार के आवेदन पर पिछले कल यानी शनिवार को दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : Bihar Crime: पटना में आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या