नकली निवेश योजनाओं और जुए के एप्स के जरिए भारत-ब्राजील के लोगों के साथ हो रही थी ठगी
Meta (आज समाज) नई दिल्ली: मेटा ने 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया। यह फेसबुक पेज भारत और ब्राजील में लोगों को नकली निवेश योजनाओं और जुए के एप्स के जरिए ठग रहे थे। इन स्कैम में स्कैमर्स ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भारत और ब्राजील के लोकप्रिय फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर्स, क्रिकेट खिलाड़ियों और बिजनेस हस्तियों की झूठी तस्वीरें व वीडियो बनाए। इन झूठे प्रचारों के जरिए लोगों को गुमराह कर इन्वेस्टमेंट सलाह के बहाने मेसेजिंग एप्स और नकली गूगल प्ले स्टोर वेबसाइट्स पर भेजा गया, जहां से उन्हें स्कैम एप्स डाउनलोड कराए गए।
ऐसे कर रहे थे ठगी
- निवेश स्कैम: लोगों को क्रिप्टोकरेंसी, रियल एस्टेट या शेयर जैसी चीजों में जल्दी रिटर्न का लालच देकर नकली निवेश योजनाओं में फंसाया जाता है। सोशल मीडिया, ईमेल या कॉल के जरिए एक्सक्लूसिव आॅफर और कोचिंग ग्रुपह्वजैसी बातें कर उन्हें फंसाया जाता है।
- पेमेंट स्कैम : स्कैमर्स नकली विक्रेता बनकर पहले पैसे मांगते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।
- ओवरपेमेंट और रिफंड की चाल: स्कैमर नकली पेमेंट रसीद दिखाकर रिफंड मांगते हैं और असली पेमेंट रिवर्स कर दोनों रकम हड़प लेते हैं।