- भिवानी में 35 विद्यालयों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए : अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल
- भिवानी में 35 नोडल ऑफिसर व 40 रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखेंगे सीईटी परीक्षाओं पर कड़ी नजर
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Meeting Regarding CET Exam-2025: हरियाणा प्रदेश में इन दिनों जहां एक तरफ त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है, वही प्रदेश के युवा इन त्यौहारों के बीच सरकारी नौकरी पाने के लिए सीईटी परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए है। वही दूसरी तरफ राज्य सरकार व प्रशासन भी इन परीक्षाओं के नकल रहित व सफल संचालन के लिए अधिकारियों से मीटिंग करने में जुटी है।
सीईटी परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा
26 व 27 जुलाइ को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में प्रदेश भर से 13 लाख 48 हजार के लभग परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वही 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्रदेश भर से चार लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला के सभी अधिकारी व सीईटी परीक्षा में ड्यूटी में तैनात सभी आब्जर्वर की प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हे परीक्षाओं के बाध्यता रहित संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
तकनीकी मदद परीक्षाओं में ली जा रही
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल व डीएसपी महेश कुमार ने सीईटी परीक्षा में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए तकनीकी मदद इन परीक्षाओं में ली जा रही है। भिवानी के 35 विद्यालयों में 56 सैंटर बनाए गए है। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सात रूट बनाए गए है। प्रत्येक रूट पर एसडीएम सहित क्लास-2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा के दौरान जैंबर लगाए Meeting Regarding CET Exam-2025
मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान जैंबर लगाए गए है। परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एटेंडेंस व मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद जेंबर शुरू कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए है।
इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रवेश ना कर पाए कि जिससे प्रश्र पत्र लीक हो। उसके साथ ही परीक्षा केंद्र के 500 मीटर दूरी पर परीक्षार्थियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालयो के चौक व चौराहों पर आवागमन सामान्य रहे, इसके लिए ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
चैकिंग अभियान Meeting Regarding CET Exam-2025
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से कोई परीक्षार्थी अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाता है या प्रश्र पत्र लीक करने की कोशिश करता है तो इसके लिए पुलिस व परीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए है। पुलिस की साईबर टीम इस दौरान अलर्ट पर रहकर प्रश्र पत्र लीक ना हो, इसका विशेष ध्यान रख रही है। पिछले तीन से चार दिन के दौरान जिला मुख्यालयों पर स्थित होटलों, अकेडमी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया है। ताकि प्रश्र पत्र लीक संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो उसे ट्रैस कर ऐसे अपराधिक तत्वों को पकड़ा जा सकें।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में