डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने करीब 100 मिनट तक की बातचीत, बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल रहे मौजूद
Business News Update (आज समाज), बुसान : टैरिफ युद्ध के आसार और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद आखिरकार दक्षिण कोरिया में चीन और अमेरिका के राष्टÑपति आपस में मिले। इन दोनों नेताओं के बीच करीब 100 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि बातचीत का बयौरा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के नेताओं ने आपसी व्यापार को लेकर पैदा हुए मतभेद खत्म करने पर मंथन किया। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि आज ही चीन के साथ ट्रेड डील साइन हो सकती है। मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।
दोनों देशों की तरफ से ये रहे मौजूद
अमेरिका की ओर से ट्रम्प अपने साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक , चीफ आॅफ स्टाफ सूजी विल्स और चीन में अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू को लेकर पहुंचे थे।
वहीं, चीन से शी के साथ चीफ आॅफ स्टाफ कै क्यू , विदेश मंत्री वांग यी, उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू , उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष झेंग शांजी थे।
अमेरिका एक नवंबर से लगा रहा चीन पर नए टैरिफ
ज्ञात रहे कि दोनों नेताओं के बीच वार्ता का इसलिए भी महत्व है क्योंकि ट्रंप ने एक नवंबर से चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आगे की राह तय करेगी। चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स और खनिजों पर निर्यात नियंत्रण बढ़ा दिया है।
मुलाकात का खाका पहले ही गया था तैयार
पिछले दिनों मलेशिया में चीन के शीर्ष व्यापार वातार्कार ली चेंगगांग भी मौजूदा वार्ता में भाग ले रहे हैं। बता दें कि मलेशियाई सरकार और दोनों पक्षों ने इस बैठक के बारे में बहुत कम जानकारी दी है या परिणामों के बारे में मीडिया को जानकारी देने की कोई योजना नहीं बनाई है। तीनों अधिकारियों ने पहले ही आज ट्रंप और शी की मुलाकात का खाका पहले ही तैयार कर लिया था।
ये भी पढ़ें : India-US Trade Deal : भारत के साथ जल्द होगी ट्रेड डील : ट्रंप