Jaishankar Meets US Counterpart, (आज समाज), न्यूयॉर्क: अमेरिका-भारत के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच अमेरिका ने भारत को अहम साझेदार बताया है और कहा है कि दोनों देश मिलकर काम करेंगे। दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : India-US On Pahalgam: जयशंकर और अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो ने पहलगाम आतंकी हमले पर की चर्चा

टैरिफ के बाद जयशंकर की रुबियो से आमने-सामने पहली मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद जयशंकर की रुबियो से आमने-सामने यह पहली मुलाकात थी। जयशंकर ने कहा, रुबियो के मुलाकात अच्छी रही। रुबियो ने भी कहा जयशंकर के साथ मुलाकात सकारात्मक रही। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान भारत-यूएस के रिश्तों को और गहरा करने पर बल दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर के साथ बैठक के बाद रक्षा, दवाइयां, व्यापार और महत्वपूर्ण खनिज जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने भारत अमेरिका के लिए बहुत अहम साझेदार बताया।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार रुबियो और जयशंकर के बीच लगभग एक घंटा बैठक चली और दोनों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए मिलकर काम करने प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं ने विशेष तौर भारत अमेरिका के बीच क्वाड (भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान ) के जरिए सहयोग को और मजबूत करने रजामंदी जताई।

रुबियो से न्यूयॉर्क में हुई बैठक बेहतर रही

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, रुबियो से न्यूयॉर्क में हुई बैठक बेहतर रही और हम दोनों ने वैश्विक व आपसी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हमारे बीच आगे बढ़ने पर नियमित संपर्क बनाए रखने को लेकर सहमति बनी। उधर रुबियो ने एक्स पर लिखा, जयशंकर के साथ ऊर्जा, व्यापार, दवाइयों व महत्वपूर्ण खनिज जैसे क्षेत्रों में इंडिया-यूएस के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई और इससे दोनों देशों के बीच खुशहाली बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : India-US ‘2+2’ Dialogue: भारत-अमेरिका का अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा पर फोकस