शादी में सुंदर दिखना चाहते हो तो इस प्रकार चुने परफेक्ट ड्रेस Perfect Wedding Dress

0
1288
Perfect Wedding Dress
Perfect Wedding Dress

Perfect Wedding Dress

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

Perfect Wedding Dress : अगर आप अपनी शादी में सुंदर दिखना चाहते हो तो इसके लिए सबसे जरूरी है हमारी ड्रेसिंग स्टाइल। अगर हमें परफेक्ट वेडिंग ड्रेस के बारे में ही जानकारी नही होगी तो भला हम कैसे सुंदर दिखाई दे सकते है। शादी में पहनने के लिए सबसे पहले ये तय करना चाहिए हमें कौन सी ड्रेस व किस रंग की पहननी है।

तभी हम उसकों तैयार कर सकते है। सबसे जरूरी बात हमें स्टाइलिस दिखने के लिए ड्रेस को ओकेजन के हिसाब से पंसद करना चाहिए। हर कार्यक्रम के लिए अलग तरह की ड्रैस होती है। वही शादी में अलग प्रकार की ड्रेस पहनी जाती है। इसके लिए हमें परफेक्ट वेडिंग डेस के टिप्स की जानकारी होनी चाहिए। वहीं हो सके तो एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।

Read Also : Make Nail Polish at Home घर बैठे बनाएं नेल पॉलिश

अपनी बॉडी साईज समझे

आपकों अपनी बॉडी साइज के हिसाब से ड्रेस लेना चाहिए। इसलिए इस बात अच्छे से समझे। तभी ड्रेस लेने के बारे में सोचें।

पहले देखें सेंपल 

बॉडी साईज समझने के बाद आपको उस पर अच्छी लगने वाली ड्रेस को आनलाइन देखनी चाहिए। इसके बाद कुछ चुनिंदा ड्रेसों की फोटो अपनी पास रख लें ।

ट्रेंडी डिजाइन 

प्रत्येक शादियों में वही लहंगा,चुनरी व साड़ी वहीं होती है। फर्क होता है उस पर होने वाला डिजाइन कैसा है । इसके लिए हमें उस समय के अनुसार ड्रेस को पसंद करना चाहिए।

खरीदारी कहां से करें 

सेंपल देखने के बाद आपकों काफी जानकारी हो गई होगी हमें क्या पहनना है। वही अब हमें यह देखना है की अपनी ड्रेस कहां से खरीदारी करें।

जाएं शॉपिंग स्टोर 

शॉपिंग स्टोर पर जाकर आप को खरीदारी,कीमत व क्वालिटी की जानकारी हो जाएगी। इसके लिए आप शॉपिंग स्टोर पर जाकर ही खरीदारी करें।

ड्रेस के लिए न करे समझौता

अगर आपकों शॉपिंग मॉल में आपकी पसंद की ड्रेस नहीं मिल रही है। इसके लिए वहां पर आफर, छूट के लालच में आकर गलत खरीदारी न करे। इसके लिए आप अन्य शॉप पर जाएं।

फिटिंग करें चैक 

ड्रेस की खरीदारी से पहले ट्रायल रूम में जाकर फिटिंग व रंग की जांच कर लेवें। कुछ लोग शादी के दिन ही ड्रेस को पहनते है। जोकि गलत है।

क्वालिटी करें चैक 

वेडिंग ड्रेस की फेब्रिक,कढ़ाई बुनाई को देखकर ड्रेस की क्वालिटी का पता चल सकता है।

हड़बड़ी में न करें खरीदारी 

शादी की ड्रेस की खरीदारी में पर्याप्त समय लेकर जाएं। जल्दबाजी में वेडिंग की खरीदारी न करें।

वेडिंग टाईम के अनुसार ड्रेस 

आपकी शादी दिन में है या रात में इसके लिए कलर को ध्यान में रखकर ड्रेस सिलेक्शन करें। लुक अच्छा दिखेगा।

कपल्स ड्रेस मैचिंग 

आपके पार्टनर और आपकी ड्रेस का मैचिंग कलर ऐसा होना चाहिए जो एक साथ दिखने पर अच्छा लगे। इस बात का भी ख्याल रखें।

Perfect Wedding Dress

Read Also : इन तरीकों से पता लगाएं कि आपके घर सकारात्मक वाइब्स है या नकारात्मक Positive Or Negative Vibes in home

Read Also : बालों के लिए कैसे बनाएं होममेड स्प्रे Top 4 Hair Care Spray

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE