Delicious Green Peas And Potatoes Recipe हरी मटर और आलू को मिलाकर बनाएं स्वादिष्ट कबाब (स्नैक)

0
456
Delicious Green Peas And Potatoes Recipe

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Delicious Green Peas And Potatoes Recipe:  सर्दियों के मौसम में हरी मटर को लोग बहुत पसंद करते हैं। जिसका स्वाद बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी को पसंद आएगा। शाम की चाय के साथ भी आप इसे स्नैक्स के रूप में सर्व कर सकते हैं। अपनी पसंद की चटनी के साथ इनका मजा ले सकते हैं। आलू के साथ मिलाकर तैयार करें ये कबाब। तो कैसे बनाएं घर पर मटर की स्वादिष्ट रेसिपी चलिए जानते हैं।

Read Also:Eye Makeup Tips : आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

मटर का कबाब बनाने की सामग्री (Delicious Green Peas And Potatoes Recipe )

Delicious Green Peas And Potatoes Recipe

आलू और हरी मटर कबाब के लिए जरूरत होगी 200 ग्राम हरी मटर, 100 ग्राम आलू, एक अदरक बारीक टुकड़ा में कटा हुआ। तीन सें चार हरी मिर्च, फ्रई करने के लिए तेल, बारीक कटा हुआ हरा धनिया सफेद मिर्च का पाउडर, जीरा, नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि (Delicious Green Peas And Potatoes Recipe )

सबसे पहले आलू को उबालकर ठंडा कर लें। फिर आलू को मैश कर लें। फिर हरी मटर को छीलकर पानी में डालकर अच्छे से पका लें। पकी हुई मटर को पानी से अलग कर लें। एक दूसरे पैन में तेल गर्म करें और उसमे जीरा लाल करें। जब जीरा चटक जाए तो पकी हुई हरी मटर को डालकर इसके पानी को सुखा लें।

Delicious Green Peas And Potatoes Recipe :फिर मैश किए हुए आलू के साथ हरी मटर को भी मैश कर लें। फिर कुछ समय के लिए इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें।अब नमक, कुछ मसाले हरी मिर्च, हरा धनिया,अदरक के बारीक टुकड़े, सफेद मिर्च का पाउडर, जीरा, नमक स्वादानुसार। डालकर गोल टिक्की का आकार दें। फिर इन्हें कड़ाही में तेल गर्म कर डीप फ्राई कर लें। अपनी पसंद की चटनी के साथ मजा लेकर खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाऐं।

Read Also:Brihaspati Dev Ki Puja गुरुवार के दिन करें भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा, होगी हर मनोकामना पूर्णं

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE