Gmail Tips: जानिए अपने गूगल अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं

0
89
Gmail Tips: जानिए अपने गूगल अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं
Gmail Tips: जानिए अपने गूगल अकाउंट को हैकर्स से कैसे बचाएं

हर साल करीब 15 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स का अकाउंट हो जाता है हैक
Gmail Tips (आज समाज) नई दिल्ली: हर साल करीब 15 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स का अकाउंट हैक हो जाता है। ऐसे में जीमेल अकाउंट की सेफ्टी जरूरी है। आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

एसवी को टर्न आन करें

गूगल अकाउंट को पासवर्ड की सुरक्षा के भरोसे छोड़ना जोखिम भरा हो सकता है। अकाउंट के 2-स्टेप वेरिफिकेशन से इसे अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। साथ ही इससे फिशिंग अटैक की आशंका कम होती है।

ऐसे करें इनेबल

  • स्टेप 1 – गूगल अकाउंट के सिक्योरिटी सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप 2 – साइनिंगइन टू गूगल पर जाकर 2-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – इसमें आपको टेक्स्ट, आथेटिकेटर एप या सिक्योरिटी की का विकल्प मिलेगा।
  • स्टेप 4 – इसके बाद बैकअप फोन नंबर और रिकवरी ईमेल को लेकर वेरिफाइ करें।

गूगल पासवर्ड के बजाय पास-की का प्रयोग

यह एक तरह का पासवर्ड रहित लाग-इन एडवांस सिस्टम है। पास-की आपके फिंगरप्रिंट, फेश रिकग्निशन या डिवाइस पिन के माध्यम से लॉग-इन की सुविधा देता है।

कैसे बनाएं पास-की

  • स्टेप 1 – सेटिंग में हाउयू साइन इनटू गूगल में पासकी को चुनें।
  • स्टेप 2 – क्लिक करके पासकी तैयार करें। इसके लिए आनस्क्रीन प्रॉम्प्ट के माध्यम से डिवाइस के बायोमीट्रिक आॅथेटिकेशन का प्रयोग करें।